राजीव गांधी पेट्रोलियम शोध संस्थान के निर
Last Updated 29 Jan 2010 08:53:58 AM IST
|
अमेठी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्थापित होने वाले राजीव गांधी पेट्रोलियम शोध संस्थान के निर्माण में हो रही देरी के लिए आज नाराजगी जताई।
दो दिवसीय दौरे पर यहां आये राहुल गांधी ने अधिकारियों से पूछा आखिर संस्थान के निर्माण में देरी क्यों हो रही है। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि संस्थान के लिए 40 एकड़ भूमि मौजूद है तथा 70 एकड़ भूमि प्रदेश सरकार से अभी नहीं मिल पायी है।
राहुल गांधी ने अधिकारियों से सवाल किया कि संस्थान के लिए जितनी भूमि उपलब्ध है उस पर काम क्यों नहीं शुरू हुआ जिसका जबाव अधिकारी नहीं दे सके। इससे राहुल नाराज दिखे।
जायस से सीधे राहुल गांधी जगदीशपुर स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की बन रही कंपनी की प्रगति देखने पहुंच गये। उन्होंने सेल के महाप्रबंधक बी राय से कंपनी की प्रगति की जानकारी ली। राय ने उन्हें बताया कि सेल के परिसर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। परिसर में स्कूल व स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा है।
Tweet |