मेक्सिको के उद्योगपति मोइजेज सबा मासरी का 

Last Updated 12 Jan 2010 10:35:12 AM IST


मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के दूरसंचार और रिएल स्टेट कारोबार के एक बड़े उद्योगपति मोइजेज सबा मासरी और उनके परिवार के कई सदस्यों की मेक्सिको सिटी के बाहर स्थित पहाड़ियों में हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। सबा मासरी मेक्सिको के सबसे धनाढ्य उद्योगपति परिवारों में शुमार थे। और एक समय में उनके पास यूनीफोन टेलीफोन कंपनी थी और मोरेलिया फुटबाल टीम के वे कर्ता धर्ता थे। मासरी का परिवार आठ सीटों वाले अगस्ता 109 हेलीकाप्टर से मेक्सिको सिटी से पास के शहर तोलुका जा रहा था। रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना में मासरी, उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू मारे गये। मेक्सिको सिटी के सिविल डिफेंस सचिव एलियास मोरेनो ने कहा कि हेलीकाप्टर तीन मंजिले मकान के शीर्ष को छू गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट की भी मृत्यु हो गयी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment