पेरू बना विश्व का दूसरा सबसे बड़ा तांबा उत्&#

Last Updated 10 Feb 2010 03:15:31 PM IST


लीमा। साल 2009 में 12.73 लाख मीट्रिक टन तांबे के उत्पादन के साथ पेरू विश्व का दूसरा सबसे बड़ा तांबा उत्पादक देश बन गया। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, नेशनल एसोसिएशन ऑफ माइनिंग, ऑयल एंड एनर्जी ने कहा कि पेरू ने दूसरा स्थान अमेरिका से छीना है, जिसने पिछले साल 11.9 लाख मीट्रिक टन तांबे का उत्पादन किया। वैश्विक आर्थिक संकट के चलते धातुओं की मांग में कमी के बावजूद पेरू में पिछले साल खनन क्षेत्र में 2.18 अरब डॉलर और ऊर्जा क्षेत्र में 4.88 अरब डॉलर का निवेश हुआ। तांबे के अलावा पेरू विश्व का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक है। इसके अलावा जिंक के उत्पादन में वह दूसरे, टिन में तीसरे, शीशे में चौथे और सोने के उत्पादन में विश्व में छठें स्थान पर है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment