पश्चिम बंगाल में नक्सली हमले में 27 जवान शहीद
Last Updated 16 Feb 2010 10:54:45 AM IST
![]() |
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा एक पुलिस शिविर पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। मृतकों में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल के 27 जवान और एक राहगीर शामिल है।
बिनपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शिल्दा इलाके में सुरक्षा बलों के शिविर पर नक्सलियों के हमले में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल के कई जवान घायल भी हुए हैं।
पश्चिम मिदनापुर के जिला अधिकारी एन.एस. निगम ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 50 की संख्या में नक्सलियों ने सोमवार शाम 5.30 बजे के करीब सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। नक्सलियों ने शिविर में आग लगा दी और दो बारूदी सुरंगों का विस्फोट भी किया। नक्सलियों ने शिविर से सभी हथियार भी लूट लिए।
Tweet![]() |