बसु की 'साल्ट लेक घर में थी आखिरी सांस लेने की

Last Updated 17 Jan 2010 09:13:37 PM IST


कोलकाता। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु की अंतिम इच्छा थी कि वह साल्ट लेक स्थित इंदिरा भवन में अपनी आखिरी सांस लें। बसु के निजी सचिव जोय कृष्ण घोष ने नम आंखों से कहा, "अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वह लगातार आग्रह किया करते थे कि उन्हें इंदिरा भवन ले जाया जाए। वह मुझसे लगातार पूछा करते थे कि मुझे घर कब लेकर जाओगे। वह कहते थे कि तुमने मुझसे वादा किया था कि एक दिन अस्पताल में रखने के बाद तुम मुझे घर ले चलोगे।" घोष ने कहा, "उनकी अंतिम इच्छा इंदिरा भवन में आखिरी सांस लेने की थी।" उन्होंने कहा, "मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। "



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment