राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार थम
Last Updated 01 Feb 2010 08:53:04 AM IST
|
जयपुर। राजस्थान में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के तृतीय चरण में 2 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये रविवार को सायं 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार थमने के साथ ही चुनावी सभा, लाउडस्पीकर का उपयोग व जुलूस पर प्रतिबन्ध लग गया है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ए.के. पाण्डे ने बताया कि तृतीय चरण में राज्य के 33 जिलों की 77 पंचायत समिति क्षेत्रों के 305 जिला परिषद सदस्य एवं 1 हजार 588 पंचायत समिति सदस्यों के लिये मतदान 2 फरवरी को प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक होगा। इसमें 91 लाख 50 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिये 9 हजार 987 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
Tweet |