दावोस फोरम में बैंकरों, सरकारी नियमों पर चर&#

Last Updated 30 Jan 2010 03:47:42 PM IST


दावोस। वित्तीय बाजारों में विनियमों को लागू किया जाए या नहीं इस विषय पर चर्चा के लिए शनिवार को दावोस में बैंकों के कार्यकारी अधिकारी केंद्रीय बैंकों और सरकारी अधिकारियों से मिले। सूत्रों के अनुसार स्विट्जरलैंड के पहाड़ी शहर में डॉयश बैंक, स्विट्जरलैंड के यूएसबी और बड़े बैंकों के अधिकारियों के साथ चर्चा में अमरीका और यूरोप के देशों के सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। दावोस में बैंकों का विनियमन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जहां आर्थिक स्थिति में सुधार की कमजोर रफ्तार के साथ ही वित्तीय संस्थाओं के भविष्य की समीक्षा की जा रही है। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के वित्तीय सलाहकार लारेंस समर्स ने शुक्रवार को फोरम में कहा कि व्यवस्था को विफल होने और बड़े वित्तीय संस्थानों को बड़े जोखिम लेने से रोकने के लिए एक मजबूत व्यवस्था की आवश्यकता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment