एमएनपी के लिए बीएसएनएल-एमटीएनएल की तैयारि

Last Updated 09 Feb 2010 03:13:04 PM IST


नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा लागू करने के लिए अपने नेटवर्क ढांचे को तेजी से तैयार करने में जुटी हैं। एमएनपी को लागू करने की समयसीमा 31 मार्च तय की गई है। एमएनपी सेवा के तहत ग्राहकों को अपना नंबर बदले बिना आपरेटर बदलने की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने कहा है कि एमएनपी सेवाओं के लिए बीएसएनएल ने सुरक्षा गेटवे लगाने के लिए आर्डर दे दिया है। एमटीएनएल अगले माह से अन्य आपरेटरों के साथ अपने उपकरणों का परीक्षण शुरू करेगी। दूरसंचार विभाग (डाट) ने 10 फरवरी को एमएनपी के लिए आपरेटरों की तैयारियों का जायजा लिया था। जिसके बाद से इस सेवा के लिए नेटवर्क को तैयार करने का काम तेज हो गया है। बीएसएनएल के चेयरमैन कुलदीप गोयल ने कहा कि डाटा ने पिछले सप्ताह एमएनपी की तैयारियों पर दूरसंचार आपरेटरों से स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। एमटीएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मार्च के दूसरे सप्ताह से उपकरणों का अन्य आपरेटरों के साथ परीक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएनपी को लागू करने के लिए नेटवर्क की क्षमता बहुत हद तक अन्य आपरेटरों की तैयारियों पर निर्भर करेगी। इस बीच, निजी क्षेत्र की कंपनियों भारती एयरटेन, रिलायंस कम्युनिकेशंस, वोडाफोन, एस्सार का एमएनपी आधारित नेटवर्क तैयार हो चुका है। डाट के सचिव पीजे थामस की अध्यक्षता में 10 फरवरी को आपरेटरों के साथ होने वाली बैठक में एमएनपी की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment