उड़ीसा में जनजातीय समुदाय और पुलिस के बीच स
Last Updated 19 Jan 2010 07:23:40 PM IST
|
भुवनेश्वर। उड़ीसा में जाजपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणधीन सड़क का विरोध कर रहे सैकड़ों ग्रामीण जनजातीय समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि कलिंग नगर औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक बालिगोठा गांव के जनजातीय समुदाय के लोगों ने सड़क बना रहे मजदूरों और पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
ग्रामीण 'विस्थापन विरोधी जनमंच' के तहत आयोजित विरोध प्रदर्शन में तीर-धनुष के साथ यहां एकत्रित हुए थे। इस घटनाक्रम के चलते पुलिस को ग्रामीणों पर आंसू गैस छोड़नी और हवा में कुछ राउंड गोलियां चलानी पड़ी ।
जाजपुर के जिलाधिकारी धीरेन दास ने बताया,"हम वहां सड़क बना रहे थे तभी कुछ लोगों ने हमारा विरोध करना शुरू किया जिससे झड़प हो गई।" इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। सड़क का निर्माण जजपुर विकास निगम के द्वारा किया जा रहा था। राज्य में वर्ष 2006 जनवरी में जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई थी।
Tweet |