भारत का रक्षा खर्च बढ़ेगा : एंटनी

Last Updated 15 Feb 2010 02:35:47 PM IST


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने सोमवार को कहा कि देश का रक्षा खर्च, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 फीसदी है, अर्थव्यवस्था के समग्र विकास के अनुपात में बढ़ेगा। राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी के छठे संस्करण का उद्घाटन करते हुए एंटनी ने कहा, अगले दो दशकों में हमारी अर्थव्यवस्था आठ से 10 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए रक्षा मद में भी इसी के अनुपात में खर्च बढ़ेगा। सैन्य बलों का तेजी से आधुनिकीकरण किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कहा, यद्यपि हमें पारम्परिक तौर पर शांतिप्रिय देश के रूप में जाना जाता है लेकिन साथ ही साथ क्षेत्रीय एकता और अखंडता की चुनौतियों से निपटने में भी हम सक्षम हैं। हमारी सरकार सैन्य बलों के तेजी से आधुनिकीकरण के पक्ष में है। हम चाहते हैं कि सैन्य बल आधुनिक तकनीकों से लैस हों। एंटनी ने कहा, हम चाहते हैं कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र मिलकर काम करें और एक दूसरे का सहयोग करें। हमारा रक्षा उद्योग देश के निजी क्षेत्र के लिए सौ फीसदी खुला है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment