तालमेल नहीं बना पा रही हैं वाइनहाउस

Last Updated 04 Feb 2010 03:48:49 PM IST


सर्जरी के माध्यम से अपनी काया दुरुस्त कराने वाली ब्रिटिश गायिका एमी वाइनहाउस इन दिनों काफी असहज महसूस कर रही हैं। वाइनहाउस ने हाल ही में अपने घर पर एक दावत का आयोजन किया था। उस दावत में वह जिस तरह की पोशाक पहनकर सबके सामने आईं, वह उनकी बदली काया के साथ बिल्कुल तालमेल नहीं बना पा रही थी। वाइनहाउस ने हाल ही में ऑपरेशन के माध्यम से अपने शरीर में कुछ बदलाव करवाएं हैं लेकिन वह अब तक अपने बदले हुए शारीरिक रूप के हिसाब से कपड़े नहीं खरीद सकी हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment