नोएडा के सेक्टर 18 में कॉमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, इलाके मची अफरा-तफरी; लोगों ने कूद कर बचाई जान

Last Updated 01 Apr 2025 01:45:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


इस भयावह घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें लोग खिड़कियों से निकलकर रस्सियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दिए।  

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-18 के अट्टा मार्केट स्थित कृष्णा आपरा प्लाजा नामक एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक शोरूम से शुरू हुई और तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग से घबराकर कई लोग छत की ओर भागे, जबकि कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से नीचे उतरने की कोशिश की।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। दमकलकर्मी पूरी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने में जुट गए। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
 


इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की लपटों और धुएं के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस हादसे पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम आग बुझाने के साथ-साथ नुकसान का भी आकलन कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की वजह से कई दुकानों और दफ्तरों को भारी नुकसान हुआ है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment