उड़ीसा में 1,000 कछुओं की मौत
Last Updated 27 Jan 2010 05:26:48 PM IST
|
भुवनेश्वर। उड़ीसा के तटीय इलाकों में नवंबर से अब तक ओलिव रिडले प्रजाति के कम से कम 1,000 कछुओं को मृत पाया गया है। यह जानकारी राज्य के एक वरिष्ठ वन्यजीव अधिकारी ने बुधवार को दी।
भुवनेश्वर से 174 किलोमीटर दूर केंद्रपाड़ा जिले में गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के तहत देवी और धमरा नदीयों के मुहाने पर कछुए मृत पाए गए।
प्रभागीय वन अधिकारी पीके बेहरा ने बताया, "सर्दी के इस मौसम में कम से कम 1,000 कछुओं को मृत पाया गया। उनमें से कुछ की मौत इसी सप्ताह हुई है।"
बेहरा ने बताया कि गत वर्ष सर्दी के मौसम के दौरान इसी तट के आसपास करीब 2,000 कछुओं को मृत पाया गया था।
उन्होंने बताया कि कछुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं जिसकी वजह से उनकी मृत्यु दर में कमी आई है।
सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में बेहरा ने बताया कि तटों के समीप ही कई शिविर स्थापित करने के साथ स्थिति पर नजर रखने के लिए दर्जनों अधिकारियों को तैनात किया गया है।
Tweet |