पांच राज्यों में 6,152 करोड़ की सड़क परियोजनाएं म
Last Updated 09 Jan 2010 04:14:50 PM IST
|
नयी दिल्ली। सरकार ने आज देश के पांच राज्यों में 6,152 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी जिसके तहत तकरीबन 562 किलोमीटर लंबे चार लेने के राजमार्गों को छह लेने का बनाया जायेगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अपसंरचना संबंधी समिति की आज यहां हुई बैठक में इन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में 4, 279 करोड़ रुपए की लागत से छह लेने वाली 435 किलोमीटर सड़क बनाना शामिल है। यह स्वर्ण चतुर्भुज योजना का हिस्सा है।
इसके अलावा।, 872 करोड़ रुपए की लागत से महाराष्ट्र गोवा और गोवा-कर्नाटक सीमा पर 122 किलोमीटर लंबी सड़क को चार-छह लेन की बनाने की भी मंजूरी दी गई। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक पूरी परियोजना डिजाइन, निर्माण, वित्त, आपरेट और हस्तांतरण ( डीबीएफआ॓टी) तर्ज पर आधारित है।
Tweet |