बिहार के मंत्री को परिवार सहित उड़ाने की धम&#

Last Updated 12 Jan 2010 01:22:26 PM IST


पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचईडी) मंत्री अश्विनी चौबे को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात मंत्री के मोबाइल नंबर 9431018770 पर मोबाइल नंबर 9525075766 से धमकी दी गई कि उन्हें पूरे परिवार के साथ उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद मंत्री के निजी सचिव (पीएस) राजीव कुमार को भी फोन पर कहा गया कि मंत्री को समझा दो वरना दोनों के परिवार को जान से मार दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि उन्होंने व उनके पीएस ने इस पूरे मामले की जानकारी पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित राज्य के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी है। इधर, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत विनायक ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है तथा फोन करने वाले की तलाश करने का प्रयास कर रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment