परिवार के पांच लोगों ने रेल से कटकर जान दी
Last Updated 14 Feb 2010 10:21:10 PM IST
![]() |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में रविवार को कथित तौर पर घरेलू कलह से तंग आकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने हावड़ा-नई दिल्ली रेलमार्ग पर रेलगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।
घटना जिले के मांडा थाना क्षेत्र की है जहां गरेंठा गांव निवासी राम गोपाल प्रजापति(29) ने अपनी पत्नी शीला(27) पुत्री सविता(9) पुत्र विश्वास(7) और कृष्णा(3) के साथ रेलगाड़ी से कटकर जान दे दी।
मांडा थाना प्रभारी राम भरोसे कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों से राम गोपाल ने परिवार के साथ यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू कलह एक कारण प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
कुशवाहा के मुताबिक गांववालों से जानकारी मिली कि राम गोपाल परिवार के साथ अपने पिता से अलग रहता था और पिता-भाई से संपत्ति के बंटवारे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। शनिवार को भी राम गोपाल का पिता से विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि राम गोपाल के पिता और भाई जिस घर में रहते हैं उसमें ताला बंद है। दोनों की तलाश की जा रही है।
Tweet![]() |