मारे गए आतंकियों में तीन भारतीय थे: कसाब
Last Updated 18 Jan 2010 09:11:27 PM IST
|
मुंबई। मुंबई हमले के दौरान जीवित पकड़े गए एक मात्र आतंकी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब ने सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष दावा किया कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए हमले के दौरान मारे गए नौ आतंकियों में से कम से कम तीन भारतीय थे।
विशेष न्यायाधीश एम.एल.ताहिलयानी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते समय कसाब ने दावा किया कि मृत आतंकियों में से एक कश्मीर से था, दूसरा गुजरात से तथा तीसरा 'बांबे' से।
कसाब ने कहा, "जिस अबु अली नामक व्यक्ति की तस्वीर मुझे दिखाई गई थी, वह कश्मीरी था। अबु इस्माइल नामक व्यक्ति 'बांबे' से था और तीसरा गुजरात से था।"
जब उससे यह पूछा गया कि उसे इस बारे में कैसे जानकारी मिली तो कसाब ने कहा कि यह अबु अली के मोबाइल फोन के सिम कार्ड में दर्ज था, जिसे उसे दिखाया गया था।
अबु इस्माइल के बारे में उसने कहा कि उसके रंगरूप से स्पष्ट था कि वह 'बांबे' से था। विशेष अदालत में कसाब का बयान संभवत: दो दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा।
Tweet |