अमेरिका-चीन रिश्ते अधिक अहम और पेचीदा : अमेर&
Last Updated 10 Feb 2010 11:06:10 AM IST
|
वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका और चीन के संबंध इस समय दुनिया में सबसे अधिक महत्वपूर्ण और पेचीदा हैं।
सार्वजनिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री पीजे क्राउले ने कहा चीन के साथ अमेरिका के संबंधों की जहां तक बात है, तार्किक रूप से ये सर्वाधिक महत्वपूर्ण और दुनिया के बेहद पेचीदा द्विपक्षीय संबंध कहे जा सकते हैं।
ईरान के मुद्दे पर चीन के अन्य देशों और अमेरिकी की जैसी नीति नहीं अपनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में क्राउले ने संवाददाताओं से कहा पिछले 20 या 30 साल के मुकाबले ये (अमेरिका-चीन संबंध) अधिक व्यापक, अधिक गहन तथा अधिक स्थिर हैं। ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका नियमित रूप से कई मुद्दों पर चीन के साथ बातचीत करता है जिनमें वह समझता है कि यह देश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इनमें सुरक्षा परिषद, जलवायु परिवर्तन, विश्व आर्थिक स्थिति तथा क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं।
उन्होंने कहा यह संबंधों की व्यापकता, संबंधों के महत्व को दर्शाता है। हम इन सभी मुद्दों पर चीन को साथ लेकर चलना जारी रखेंगे जैसा कि हमने पिछले सालों में बार बार किया है।
क्राउले ने कहा कि ईरान ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो खतरा पैदा किया है, उसे लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपनी चिंताओं पर एकजुट है। उन्होंने साथ ही कहा हम समझाते हैं कि कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए हम बेहद मजबूत स्थिति में हैं।
Tweet |