आस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के तीसरे दौर म

Last Updated 15 Jan 2010 10:49:50 PM IST


मेलबर्न। भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एकल टेनिस स्टार सोमदेव देवबर्मन वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से मात्र एक कदम दूर रह गए हैं। शुक्रवार को सोमदेव ने क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाकर बड़ी सफलता अर्जित की। सोमदेव ने शुक्रवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के टोबाएस कामके को तीन सेट के बाद 2-6, 6-1, 8-6 से पराजित किया। तीसरे दौर में सोमदेव स्लोवाकिया के खिलाड़ी ब्लाज कावकिक से भिड़ेंगे। 12वें वरीयता प्राप्त कावकिक ने दूसरे दौर के मुकाबले में मोंटेनेग्रो के खिलाड़ी गोरान टोसिक को 6-2, 6-2 से पराजित किया। पुरुषों के एकल वर्ग के मुख्य दौर में जगह बनाने की दौड़ में सोमदेव अकेले भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं। दूसरे दौर में प्रकाश अमृतराज और पहले दौर में युकी भांबरी की हार के बाद अब भारतीयों की नजरें सोमदेव पर टिकी हैं, जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेलने से एक कदम दूर रह गए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment