भारतीयों पर हमले नस्लीय हो सकते हैं: आस्ट्र&#

Last Updated 15 Jan 2010 03:55:25 PM IST


मेलबॉर्न। आस्ट्रेलिया के एक जनजातीय (एबोरिजनल) नेता का कहना है कि यहां भारतीयों पर हुए हमले नस्लवाद से प्रेरित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रत्यक्ष नस्लवाद नहीं है तो एक अप्रत्यक्ष नस्लवाद है। आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर लगातार हमले हो रहे हैं। 29 दिसम्बर को रंजोध सिंह नामक युवक का शव मिला वहीं एक अन्य भारतीय नितिन गर्ग की दो जनवरी को मेलबॉर्न में छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई। निवर्तमान जनजातीय सामाजिक न्याय आयुक्त टॉम कालमा को लगता है कि कुछ हमले नस्लवाद से प्रेरित हैं। कालमा ने एबीसी रेडियो से कहा, मुझे लगता है कि कुछ हमले नस्लीय हो सकते हैं। समाचार एजेंसी एएपी के मुताबिक कालमा कहते हैं, यदि यह प्रत्यक्ष नस्लवाद नहीं है तो एक अप्रत्यक्ष नस्लवाद है और इससे भारतीय मूल के या जाति के आधार पर अल्पसंख्यक लोग प्रभावित हो रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment