पाक हाकी टीम को विश्व कप से वापस बुलाया जाए : é
Last Updated 21 Jan 2010 11:45:57 AM IST
|
कराची। इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी के न बिकने से नाराज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का सुझाव है कि देश की हाकी टीम को भारत में होने वाले विश्व कप से वापस बुला लिया जाना चाहिए।
अब्बास का कहना है कि वह इस मसले पर खेल मंत्री एजाज जखरानी से बात करेंगे। हाकी विश्व कप दिल्ली में फरवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट के प्रारंभिक मैच में मेजबान भारत के खिलाफ उतरना है, जिसके खिलाफ वह 1994 के बाद से कोई जीत दर्ज नहीं कर पाया है।
अब्बास ने कहा, आईपीएल के आयोजकों और टीम मालिकों ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान जानबूझकर हमारे खिलाड़ियों का जो अपमान किया है, हमें उसपर अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए कोई सख्त फैसला करना चाहिए।
मुंबई में मंगलवार को हुई आईपीएल की नीलामी में पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी के लिए किसी टीम मालिक ने बोली नहीं लगाई। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जहीर ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ अपनी खेल नीति पर स्पष्ट होना चाहिए और उसी के अनुरूप कदम उठाना चाहिए।
अब्बास ने कहा, हमें इस बात पर साफ होना चाहिए कि भारत के साथ हमारे खेल संबंधी रिश्ते कैसे होंगे क्योंकि पिछले एक साल से वह हमारी छवि बिगाड़ने और हमें अन्तरराष्ट्रीय तौर पर अलग थलग करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान खेल मंत्री जखरानी भी भन्नाए हुए थे और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपनी खेल नीति की समीक्षा करेगा।
Tweet |