रणजी ट्रॉफी फाइनल : मुंबई को 211 रन की बढ़त
Last Updated 12 Jan 2010 08:23:32 PM IST
|
मैसूर। कर्नाटक के साथ गंगोत्री ग्लैड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी पांच दिवसीय खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 108 रन बना लिए। अभिषेक नायर और धवल कुलकर्णी की संयमित बल्लेबाजी के कारण 100 का आंकड़ा पार करने वाली मुंबई टीम की कुल बढ़त 211 रनों की हो गई है।
मुंबई की टीम ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे जबकि कर्नाटक की टीम आविष्कार साल्वी की खतरनाक गेंदबाजी के आगे 130 रनों के मामूली योग पर पेवेलियन लौट गई थी। साल्वी ने पांच विकेट झटके। दिन का खेल खत्म होने तक कुलकर्णी 60 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि अभिषेक 103 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों खिलाड़ी छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़ चुके हैं।
मुंबई की टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट 51 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे। मुंबई ने वसीम जाफर (8), अंजिक्य रेहाने (4), सलिल कुकरेजा (13), ओजे खानविलकर (0) और पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले विनायक सामंत (10) के विकेट गंवाए। कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने सर्वाधिक चार विकेट झटके हैं जबकि आर. विनय कुमार को एक सफलता मिली है।
मिथुन ने पहली पारी में भी तीन विकेट हासिल किए थे। विनय को पहली पारी में चार विकेट मिले थे।
इससे पहले, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक की पहली पारी 130 रनों पर समेट दी थी। कर्नाटक की टीम 49.3 ओवरों तक बल्लेबाजी कर सकी। मुंबई की ओर से साल्वी ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके जबकि धवल कुलकर्णी को दो और अजीत अगरकर तथा अभिषेक को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। इस तरह उसे पहली पारी की तुलना में 103 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। पहले दिन की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाने वाली इस टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के.बी. पवन ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
पवन (33) के अलावा रोबिन उथप्पा (9), आर. विनय (2), गणेश सतीश (10), मनीष पांडेय (0), अमित वर्मा (8), स्टुअर्ट बिन्नी (13), सुनील जोशी (17), मुरलीधरन गौतम (16) और मिथुन (5) रन बनाए। उथप्पा पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले आउट हुए थे।
कर्नाटक ने विनय और मिथुन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैच के पहले दिन मुंबई की पहली पारी 233 रनों पर समेट दी थी। 38 बार के चैम्पियन मुंबई के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सामंत ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। सामंत ने 157 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए।
इस मैच में दो दिनों के भीतर कुल 25 विकेट गिरे है जबकि कुल रनों की संख्या 500 रन भी पार नहीं कर पाई है।
Tweet |