तिब्बत में सबसे ऊंचा हवाई अड्डा बनाएगा चीन

Last Updated 12 Jan 2010 03:17:58 PM IST


लहासा। चीन तिब्बत में दुनिया का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा बनाने की योजना बना रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से बताया गया है कि नया हवाई अड्डा 4,436 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन की तिब्बत शाखा के निदेशक जू बो कहते हैं कि हवाई अड्डे को नागकू प्रीफेक्चर में बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि यह हवाई अड्डा 1994 में तिब्बत के क्वेमडो प्रीफेक्चर में बने दुनिया के अब तक के सबसे ऊंचे बामडा हवाई अड्डे से 102 मीटर ऊंचा होगा। नागकू विकास एवं सुधार समिति के निदेशक जू जियान ने बताया कि इस हवाई अड्डे का निर्माण तिब्बत की विकास योजनाओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि समिति हवाई अड्डे के लिए जगह का चुनाव करने के कार्य में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के लिए इस हवाई अड्डे के निर्माण की योजना बनाई गई है। तीन वर्षो में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा। अनुमान के मुताबिक इसमें 2.63 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा और 233 से 266 हेक्टेयर क्षेत्र में यह निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि यह हवाई अड्डा तिब्बत का छठा हवाई अड्डा होगा। एक अधिकारी ने बताया कि इस हवाई अड्डे के निर्माण के बाद तिब्बत के छहों प्रीफेक्चर्स पर एक-एक हवाई अड्डा होगा। नागकू लहासा से 300 किलोमीटर दूर किंघाई-तिब्बत पठार के केंद्र में स्थित है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment