तालिबान आतंकियों ने दी पाक सेना को चेतावनी
Last Updated 02 Feb 2010 09:49:18 PM IST
|
वाशिंगटन। उत्तरी वजीरिस्तान के तालिबान आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी है कि यदि उसने इलाके में सैन्य कार्रवाई शुरू की तो उसे एक बड़े युद्ध का सामना करना पड़ेगा।
चरमवादी समूहों की वेबसाइट की निगरानी करने वाले एसआईटीई के अनुसार आतंकियों ने इलाके में पर्चियां बांटी और निवासियों से बुजुर्गो की एक परिषद बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही आतंकियों ने युद्ध शुरू होने की स्थिति में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से सुरक्षित रास्ते की भी मांग की है।
पर्ची पर लिखा हुआ है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने यहां फिर से कार्रवाई शुरू की तो मुजाहिदीन इलाके में एक बड़ा युद्ध शुरू कर देंगे। इसलिए स्थानीय लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे बुजुर्गो की एक समिति गठित करें और हामिद करजई से मुलाकात कर स्थानीय लोगों के पलायन के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने के लिए बात करें।"
पर्ची में पाकिस्तानी सरकार पर आरोप लगाया गया है कि उसने आतंकी समूहों के साथ किए शांति समझौते का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान सरकार ने ड्रोन हमले के लिए अमेरिका को मदद पहुंचाने हेतु जांच चौकियां स्थापित की हैं और खुफिया नेटवर्क खड़ा किया है।
यह पर्ची तालिबान शूरा इत्तिहादुल-उल-मुजाहिदीन की ओर से वितरित की गई है। इस पर्ची में करजई को 'काफिर' करार दिया गया है। लेकिन उसमें यह भी कहा गया है कि करजई, शांति समझौते की देखरेख पाकिस्तानियों की बनिस्बत बेहतर तरीके से कर रहे हैं।
Tweet |