बेल्लारी में इमारत ढहने से 4 मरे, कई घायल
Last Updated 27 Jan 2010 06:36:58 PM IST
|
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेल्लारी में मंगलवार रात एक निर्माणाधीन पांच मंजिली इमारत के ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बेंगलुरु से लगभग 300 किलोमीटर दूर बेल्लारी में यह घटना उस वक्त हुई जब इमारत का एक हिस्सा पास में ही स्थित छात्रावास के उपर जा गिरा। इस हादसे में एक छात्र की भी मौत हो गई।
बेल्लारी के उप आयुक्त बी. शिवप्पा ने बताया कि पुणे से आए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने उन 30 लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है जो मलबे में दबे बताए जा रहे हैं और जिनमें अधिकांश मजदूर हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को इस हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
Tweet |