तेलंगाना मुद्दे पर 28 जनवरी को सकारात्मक घोष&
Last Updated 28 Jan 2010 09:17:08 AM IST
|
हैदराबाद। तेलंगाना आंदोलन का नेतृत्व कर रही सर्व दलीय संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने आज रात फैसला किया कि यदि सरकार पृथक राज्य की मांग पर कल तक कोई स्पष्ट सकारात्मक बयान देने में विफल रही तो वह जनप्रतिनिधियों के सामूहिक स्तर पर इस्तीफे स्वीकार करने के अपने रूख पर अड़ी रहेगी।
जेएसी की बैठक के बाद टीआरएस के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव ने आज रात संवाददाताओं को बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने मिल कर तय किया है कि यदि केन्द्र 28 जनवरी तक सकारात्मक घोषणा नहीं करता तो तेलंगाना के सभी जन प्रतिनिधि अपने इस्तीफे स्वीकार करवायेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हम 29 जनवरी को तेलंगाना बलिदानियों
को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।
राव ने कहा कि कांग्रेस विधायक सकारात्मक बयान के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं। यदि बयान कल तक आ जाता है तो ठीक है। अन्यथा हम इस्तीफे मंजूर करवाने के लिए अपनी योजना के अनुरूप चलेंगे।
Tweet |