आसिफ पर से प्रतिबंध नहीं हटाएगा यूएई

Last Updated 08 Feb 2010 07:42:49 PM IST


लाहौर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर जारी अपने यहां प्रवेश संबंधी प्रतिबंध को हटाने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तानी टीम को यूएई में इंग्लैंड के साथ ट्वेंटी-20 श्रृंखला में हिस्सा लेना है और इसी के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूईए सरकार से आसिफ पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन वहां की सरकार ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2008 में दुबई हवाई अड्डे पर अफीम के साथ पकड़े जाने के बाद यूएई सरकार ने उनके अपने यहां घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया था। आसिफ को यूएई में 19 दिनों तक हिरासत में रखा गया था। आरोप साबित होने के बाद आसिफ पर क्रिकेट खेलने पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। यह प्रतिबंध सितंबर 2009 में समाप्त हो गया। पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी वसीम बारी ने बताया, ‘ट्वेंटी-20 श्रृंखला के मद्देनजर हमने यूएई सरकार से आसिफ पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन उसने इसे नकार दिया है।‘ ऐसी स्थिति में आसिफ का इंग्लैंड के खिलाफ खेल पाना नामुमकिन है क्योंकि यूएई सरकार उन पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर काफी सख्त दिख रही है। पिछले वर्ष भी पीसीबी ने प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया था,लेकिन उस समय भी उनके अनुरोध को नकार दिया गया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment