जंगली घोड़े हमारे इतिहास का हिस्सा : शेरिल क&

Last Updated 12 Jan 2010 03:33:16 PM IST


ग्रैमी अवार्ड जीत चुकी सिंगर शेरिल क्रो का दिल यकीनन बहुत बड़ा है तभी तो जंगली घोड़ों को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से ले जाने के सरकारी फैसले की वह मुखालफत कर रही हैं। कॉन्टैक्टम्यूजिक की माने तो मंगेतर लांस आर्मस्ट्रांग के साथ रिश्ता टूटने के बाद शेरिल की जिंदगी ठहरी नहीं है और अब वह जंगली घोड़ों के लिए अभियान चला रही हैं। शेरिल कहती हैं मुझे लगता है कि जंगली घोड़ों के रहने की जगह बदलने से बेहतर उपाय भी हैं। मैं उनके लिए फिक्रमंद हूं। ये हमारे इतिहास का हिस्सा हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment