प्रतिभा ने जारी किया पोलियो का नया टीका

Last Updated 09 Jan 2010 07:19:14 PM IST


नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने शनिवार को एक नए टीके के साथ राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के नए चरण की शुरुआत की। यह नया टीका एक साथ दो प्रकार के वायरसों को नियंत्रित करने में सक्षम है। यह टीका पूरे देश में रविवार से इस्तेमाल किया जा सकेगा,लेकिन उत्तर प्रदेश में अगले चरण से इसका इस्तेमाल शुरू होगा। देश में पहली बार इस टीके का इस्तेमाल होगा। इससे पहले पोलियो वायरस पी1 और पी3 के लिए अलग-अलग चरणों में अलग-अलग टीके दिए जाते थे। पोलियो वायरस पी1, पी3 की अपेक्षा अधिक खतरनाक होता है। भारत में पी1 व पी3 दोनों ही प्रकार के वायरस सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में इनकी सक्रियता अधिक है। पाटील ने यहां राष्ट्रपति भवन में 10 बच्चों को पोलियो दवा की बूंदें पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि रविवार को करीब 25 करोड़ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वर्ष 2009 में पोलियो के 721 मामले सामने आए थे। इनमें से 641 मामले पी1 वायरस के और 79 मामले पी3 वायरस के थे। कुल मामलों में से उत्तर प्रदेश के 571 और बिहार के 114 मामले सामने आए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment