किंगफिशर एयरलाईन्स को 419 करोड़ का नुकसान
Last Updated 21 Jan 2010 11:53:02 AM IST
|
मुंबई। निजी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाईन्स ने आज कहा कि 31 दिसंबर 2009 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 419. 96 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
किंगफिशर एयरलाईन्स ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को दिसंबर 2008 की तिमाही में 413. 39 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। विजय माल्या द्वारा प्रवर्तित एयरलाईन्स को दिसंबर की तिमाही के दौरान।, 352. 45 करोड़ रुपए की आय हुई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह।, 447. 83 करोड़ रुपए थी।
दिसंबर 31 को समाप्त नौ महीने के दौरान कंपनी को।, 075. 32 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को।, 054. 51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
Tweet |