पाकिस्तान को चाहिए मजबूत कोच:अकरम

Last Updated 16 Feb 2010 02:35:47 PM IST


कराची। दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि आस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार के बाद पाक क्रिकेट टीम को एक ऊर्जावान और बुद्धिमान कोच की जरूरत है। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को एक ऊर्जावान कोच की जरूरत है जो लड़कों के साथ हों और टीम के लिए प्रभावी रणनीति बना सकें। उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में देशी अथवा विदेशी, लेकिन ऊर्जा से लबालब एक बेहतरीन कोच की जरूरत होती है। आस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट कठिन दौर से गुजर रहा है। आस्ट्रेलिया दौरे में खेले गए तीन टेस्ट मैचों तथा पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाक को हार का मुंह देखना पड़ा था। दौरे में खेले गए एक मात्र टी 20 मैच भी पाक टीम हार गयी। पाक की इस जबरदस्त हार के बाद मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम की इस शर्मनाक हार की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी। पीसीबी ने विदेशी कोच बुलाने का संकेत दिया है लेकिन आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हलांकि कहा कि वह विदेशी कोच के खिलाफ नहीं हैं लेकिन कोच को आधुनिक आइडिया और तकनीक से सुसंपन्न होना चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment