उल्फा उग्रवादियों को हथियार दे रहा चीन
Last Updated 10 Jan 2010 06:11:37 PM IST
|
नयी दिल्ली। उल्फा नेता अरविंद राजखोवा के गिरफ्तार हो जाने और असम में शांति की उम्मीद बढ़ती देख चीन के कान खड़े हो गये हैं। उसने उग्रवादियों को हथियारों की तस्करी में इजाफा कर दिया है।
खूफिया सूत्रों के अनुसार असम में शांति की बंधती उम्मीद और कमजोर होती उल्फा बातचीत के लिए टेबल पर न पहुंचे,इसलिए चीन ने चालें चलनी शुरु कर दी हैं।
चीन ने असम समेत उत्तर-पूर्वी राज्यों में सक्रिय उग्रवादियों को बिना नंबर के हथियारों की तस्करी में इजाफा कर दिया है।
जानकारों की मानें तो चीनी सेना की तरफ से बड़ी संख्या में उल्फा काडरों को ट्रेनिंग दी जा रही है,इसके साथ ही उल्फा उग्रवादियों को बड़ी संख्या में चीन निर्मित आधुनिक हथियार मिल रहे हैं। खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि चीन में बने जो हथियार उल्फा समेत तमाम उग्रवादियों को मिल रहे हैं,उसमें बीजिंग में किस स्तर के अधिकारी की मिली भगत है। वहीं विदेश मंत्रालय उल्फा कमांडर परेश बरुआ के चीन में होने की बात को भी खंगाल रहा है।
Tweet |