अभिनव बिंद्रा शूटिंग को कह सकते हैं अलविदा !

Last Updated 16 Jan 2010 01:39:28 PM IST


नयी दिल्ली/चंडीगढ़। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि वह शूटिंग को अलविदा कह सकते हैं। अभिनव का कहना है कि वह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रवैये से नाखुश है और अब उन्हें नहीं लगता कि इस खेल में उनका भविष्य है। अभिनव कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए पिछले छह महीने से विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं और इसकी जानकारी के बावजूद शूटिंग प्रशासक उन्हें नियमित तौर पर भारत आकर ट्रायल देने के लिए मजबूर करते हैं। हालांकि उनका ट्रायल होता नहीं है। वहीं अभिनव बिंद्रा के पिता एएस बिंद्रा ने भी कहा कि उनका बेटा निराश है। उन्होंने कहा कि वह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रवैये से बेहद दुखी है। बार-बार ट्रायल पर बुलाने के बाद भी ट्रायल नहीं लेते हैं, जिसे देखकर वह शूटिंग छोड़ने का मन बना रहा है। अभिनव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छे नतीजे दे रहे हैं। लेकिन भारतीय राइफल संघ इसे भी नजर अंदाज करता रहा है। हालात यह बन गए हैं कि अभिनव के अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने पर भी सस्पेंस बन गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment