पेनेता और विकमायेर ऑकलैंड क्लासिक के फाइन
Last Updated 08 Jan 2010 03:12:32 PM IST
|
ऑकलैंड। इटली की खिलाड़ी फ्लाविया पेनेता और बेल्जियम की यानिना विकमायेर ऑकलैंड क्लासिक डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं।
शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में जहां पेनेता ने हमवतन फ्रांसिस्का शियावोन को 6-3, 6-0 से पराजित किया वहीं विकमायेर ने इजरायल की सहर पीर को 6-4, 7-5 से हराया।
वाइल्डकार्ड के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश पाने वाली विकमायेर और विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पेनेता के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार को ऑकलैंड टेनिस सेंटर में खेला जाएगा।
Tweet |