तिब्बत में स्थिरता के लिए चीन की योजना तैया
Last Updated 24 Jan 2010 11:34:33 AM IST
|
बीजिंग। तिब्बत में स्थिरता लाने के लिए चीन ने एक योजना तैयार की है। बीजिंग में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इसकी घोषणा की गई।
राष्ट्रपति हू जिंताओ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 18-20 जनवरी को हुई इस बैठक में हिस्सा लिया। नेताओं में इस बात को लेकर सहमति थी कि तिब्बत के लोगों के जीवन स्तर में सुधार और क्षेत्र में एकता और स्थिरता के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हू ने कहा कि विकास करना, एक अच्छे समाज को तैयार करना और तिब्बत के पर्यावरण को सरंक्षित करना एक कठिन काम है।
बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं ने सिचुआन, युन्नान, गांसु और क्विंगी में तिब्बती इलाकों के विकास की योजना की भी रुपरेखा पेश की।
Tweet |