उत्तर भारतीयों की सुरक्षा पर कार्ययोजना ब

Last Updated 02 Feb 2010 09:53:50 PM IST


नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार को उत्तर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और अन्य कट्टरपंथी ताकतों की गतिविधियों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने वाली है। राजनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है और मराठी अस्मिता के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उसके पास सभी शक्तियां हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें न सिर्फ बढ़ावा दे रही है बल्कि सहयोग भी कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीयों खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस यदि इतनी ही गंभीर है तो उसे इस सिलसिले में एक कार्ययोजना तैयार करना चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment