दुर्घटनाग्रस्त रूसी लड़ाकू विमान के चालक
Last Updated 16 Jan 2010 05:36:02 PM IST
|
मास्को। रूस के पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी लड़ाकू विमान 'एसयू-27' के चालक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया।
सूत्रों ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि लड़ाकू विमान खाबरोवोस्क क्षेत्र में लापता हो गया। सैन्य हवाई अड्डे से लगभग 30 किलोमीटर दूर जाने के बाद ही विमान राडार की पहुंच से बाहर चला गया था।
लड़ाकू विमान के चालक व्लादीमीर सोबोलेव का शव और विमान का मलबा कोम्सोमोलस्क-ऑन-अमूर से 20 किलोमीटर उत्तर में शनिवार सुबह पाया गया। विमान का 'फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर' बरामद कर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
रूस ने इस दुर्घटना के कारणों पता चलने तक लड़ाकू विमान 'एसयू-27' की सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। 'एसयू-27' को रूसी वायुसेना में वर्ष 1984 में शामिल किया गया था।
Tweet |