मै जिंदा हूं, गंभीर परिणाम भुगतेगी इस्लामा

Last Updated 17 Jan 2010 10:30:04 AM IST


इस्लामाबाद। तीन दिन पहले एक अमेरिकी चालकरहित विमान 'ड्रोन' के हमले में पाकिस्तानी तालिबान के सरगना हकीमुल्ला मेहसूद की मौत की खबरों के विपरीत हकीमुल्ला की आवाज में एक आडियो संदेश जारी किया गया है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार शनिवार शाम को संवाददाताओं को भेजे गए एक संदेश में बोलने वाले ने खुद को तालिबान का सरगना होने का दावा किया और कहा कि वह जीवित और स्वस्थ है। संदेश में कहा गया कि गुरुवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में जिस मकान और मदरसे पर ड्रोन हमला हुआ, वहां मेहसूद मौजूद नहीं था। इससे एक दिन पहले मेहसूद ने एक अन्य आडियो संदेश में कहा कि उसके दुश्मन मीडिया का उपयोग उसकी मौत की अफवाह फैलाने के लिए कर रहे हैं। महसूद ने अमेरिकी ड्रोन हमले जारी रहने पर इस्लामाबाद सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान में तालिबान और अलकायदा के खिलाफ मिसाइल हमलों की संख्या बढ़ा दी है। केवल इस महीने ही 10 ड्रॉन हमले हो चुके हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment