भारत में करेंगे अच्छा प्रदर्शन: स्मिथ
Last Updated 30 Jan 2010 07:42:18 PM IST
|
जोहानसबर्ग। दझिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे के पहले कहा है कि उनकी टीम का उप महाद्वीप में शानदार रिकार्ड है और उन्हें इस दौरे में
अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। स्मिथ ने आज यहां भारत रवाना होने से पहले कहा हमारे लिए यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि
दुनिया कई दिग्गज टीमों को वहां से खाली हाथ ही लौटना पडता है लेकिन हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि हमें उप महाद्वीप में अनुभव का फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोच मिकी आर्थर के इस्तीफे के बाद कोरी वान
जिल टीम के कोच बने हैं और हम उनके मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि आर्थर ने दझिण अफ्रीकी बोर्ड और स्मिथ से मनमुटाव के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। स्मिथ ने कहा कि हमारा उप महाद्वीप में रिकार्ड शानदार रहा है। इसके अलावा भारत दौरे के लिए टीम में शामिल खिलाडियों ने अपनी कमजोरियों पर पार पाने के लिए कडी मेहनत की है और वहां पेश आने वाली मुश्किलों के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। मुझो उम्मीद है कि हमारे खिलाडी भारत दौरे में एक प्रोफेशनल की तरह खेलेंगे। टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाडियों से मैं युवाओं को गाइड करने की भी उम्मीद
कर रहा हूं।
1998 और 2003 के बीच टीम के सहायक कोच रहे और अब
कोच की भूमिका संभालने वाले जिल ने कहा मेरा अनुभव तो यही
कहता है कि हमें पिछली बातों को भूलकर नई शुरूआत करनी चाहिए। मैं टीम को जीतते हुए देखना चाहता हूं। मैं हैंसी क्रोन्ये के समय टीम से जुडा हुआ था और उस समय की स्थिति से निपटा था।
गौरतलब है कि क्रोन्ये ने मैच के परिणाम पर असर डालने के लिए 2000 में एक सट्टेबाज से एक लाख तीस हजार डालर लेने की बात स्वीकार की थी। जिसके बाद उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।
जिल ने कहा कि खिलाडियों को अपनी भावनाओं पर काबू पाते
हुए आगे बढना होगा। भारत के खिलाफ यह श्रृंखला काफी अहम है
और हमारा लक्ष्य इसे जीतना होना चाहिए। दझिण अफ्रीकी टीम 31 दिसंबर को भारत पहुंच रही है। उसे वहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट छह फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। सीरीज से पहले उसे बोर्ड अध्यझ एकादश के खिलाफ एक दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है।
Tweet |