राजस्थान पंचायत चुनाव : 45 मतदान केन्द्रों पर

Last Updated 07 Feb 2010 12:31:02 PM IST


जयपुर। राजस्थान में तीन चरणों में सम्पन्न जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों तथा पंच-सरपचों के लिए राज्य की 18 ग्राम पंचायतों के 45 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान शांति से चल रहा है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है। पुनर्मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए छह ग्राम पंचायतों के नौ मतदान केन्द्र तथा पंच-सरपंचों के लिए 12 ग्राम पंचायतों के 36 मतदान केन्द्रों पर पुर्नमतदान चल रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर, सवाईमाधोपुर, सिरोही तथा झालावाड जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों तथा दौसा, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, करौली और सीकर जिलों में पंच-सरपंचों के लिए विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment