गोवा आनेवाली रूसी पर्यटकों का होगा स्वास्
Last Updated 09 Jan 2010 12:54:50 PM IST
|
पणजी। गोवा के रूसी पर्यटकों का अब चिकित्सा बीमा हो सकता है। रूसी सरकार से सहायता प्राप्त मास्को स्थित एक संस्था ने हर वर्ष गोवा आने वाले 40,000 रूसी पर्यटकों की बीमा पालिसी का प्रस्ताव दिया है।
मुंबई स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास के गोवा में कानूनी प्रतिनिधि विक्रम वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि औपचारिकताएं पूरा कर ली गई हैं और रूसी पर्यटकों के इलाज के लिए अस्पतालों की एक सूची तैयार कर ली गई है।
वर्मा ने कहा, लीग ऑफ डिफेंस और मेडिकल सर्विस रूस सरकार से सहायता प्राप्त संगठन हैं। वे सभी चिकित्सा खर्चो का मौके पर भुगतान करेंगे। पर्यटकों को आपातकालीन चिकित्सा के लिए कोई पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा।
बीमा योजना के नियमों को बताते हुए वर्मा ने कहा कि 30 डॉलर की बीमा योजना से 30,000 डॉलर तक का इलाज बीमा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए छह अस्पतालों को चुना गया है। बीमा योजना में मेडिकल और कानूनी दोनों प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध होगी।
हर वर्ष अक्टूबर से फरवरी के बीच करीब 40,000 रूसी पर्यटक गोवा आते हैं। विदेशी पर्यटकों के लिहाज से यह संख्या ब्रिटिश पर्यटकों के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इनमें अधिकांश मास्को, येकातेरिनाबर्ग और सेंट पीटर्सबर्ग के हैं।
Tweet |