कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पवार पर ती
Last Updated 06 Feb 2010 10:24:23 AM IST
|
नयी दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में आज महंगाई के मुद्दे पर सदस्यों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर परोक्ष रूप से तीखे प्रहार किये।
केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं आर. के. धवन तथा सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बैठक में पवार का नाम नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट संदेश दिया कि कृषि तथा अन्य सम्बन्धित मंत्रालयों को ठीक ढंग से सम्भाला नहीं जा रहा है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देशमुख पवार के विरोधी माने जाते हैं। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता धवन के भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख से रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते।
Tweet |