हैती के लिए कोष, ओबामा-बुश-क्लिंटन इच्छा

Last Updated 17 Jan 2010 10:24:56 AM IST




वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपतियों जार्ज बुश और बिल क्लिंटन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस ने इन दोनों को हैती में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और कोष जुटाने के प्रयासों का समन्वयक बनाया है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को हैती का दौरा कर वहां के राष्ट्रपति रेने परेवाल और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और अन्य योजनाओं पर चर्चा की। ओबामा और पूर्व राष्ट्रपतियों बुश तथा क्लिंटन ने अमेरिकी लोगों और अन्य से अधिक से अधिक धन देने का आग्रह किया, जिससे मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से तबाह हैती की मदद की जा सके। बुश ने एक बयान में कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को बिना मां-बाप का देखकर, सड़कों पर बिखरे शवों और भंयकर विनाश को देखकर उनका हृदय दुखी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment