रूसी लड़की से बलात्कार के संदिग्ध आरोपी का &#

Last Updated 28 Jan 2010 07:42:21 PM IST


पणजी। एक नौ वर्षीय रूसी बालिका से बलात्कार के संदिग्ध आरोपी का फोटो गोवा पुलिस ने गुरुवार को जारी किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "संदिग्ध का फोटो सभी थानों और चौकियों तथा राज्य की सीमा पर स्थित सभी जांच चौकियों, प्रमुख तटीय स्थानों एवं बड़े कस्बों में लगाया गया है।" प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध के गोवा का निवासी नहीं होने और उम्र 20 वर्ष के आसपास होने की संभावना है। राज्य के मुख्य सचिव ने बलात्कार मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजी है। गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री कुमारी शैलजा ने बुधवार को उनसे बात की और गोवा में पर्यटकों की सुरक्षा पर सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा। कामत ने बताया, "मैंने मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा। रिपोर्ट केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेज दिया गया है।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment