नोएडा में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
Last Updated 16 Feb 2010 08:23:53 PM IST
|
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 37 में एक तेज गति से आ रहे डंपर ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे कुचल कर दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात ऑटोरिक्शा चला रहे रमेश चौधरी और पीछे बैठे संतोष सरदारपुर जा रह थे। नोएडा-दादरी मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रही डंपर ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में रमेश और संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
रमेश बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला था और सरदारपुर में रहता था जबकि संतोष गोरखपुर का निवासी था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है परन्तु चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ गलत तरीके से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
Tweet |