उत्तरी मैक्सिको में हिंसा, 18 मरे
Last Updated 11 Jan 2010 10:36:08 AM IST
|
सिउडाड जुआरेज। उत्तरी मैक्सिको में सप्ताहांत में हुई हिंसा में 18 लोग मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनमें से आठ मौतें सिउडाड जुआरेज में हुई है जहां 2009 की तुलना में इस साल मारे जाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि सिउडाड जुआरेज में मादक पदार्थों से संबंधित हिंसा में इस साल एक जनवरी से अब तक 94 लोग मारे जा चुके है जबकि पिछले साल इसी अवधि में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 थी।
चिहुआहुआ के अटार्नी जनरल के कार्यालय से जारी सूचना में बताया गया है कि शनिवार को एक राहगीर समेत आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गश्त कर रहे सेना के जवानों और मादक पदार्थ के तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में दो तस्कर मारे गये।
इसके अलावा, राज्य की राजधानी में आठ अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी। राष्ट्रपति फेलिक कैल्डेरोन ने संगठित अपराध को रोकने के लिए 50,000 जवान भेजे हैं लेकिन अब तक मादक पदार्थों से जुड़ी हिंसा को रोकने में सफलता नहीं मिल पाई है। पिछले तीन साल में इस हिंसा के कारण 15,000 लोग मारे जा चुके हैं।
Tweet |