सड़क हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौत
Last Updated 10 Feb 2010 02:53:55 PM IST
![]() |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए।
यह हादसा रायबरेली के डलमऊ इलाके में उस समय हुआ जब करीब 50 तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई।
जिले के पुलिस प्रमुख शालिक राम ने वहां संवाददाताओं को बताया कि हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि बस में सवार लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और राज्य के कई धार्मिक स्थानों से होते हुए मथुरा से वापस लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया । चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह लापरवाही से बस चला रहा था।
Tweet![]() |