स्वाइन फ्लू टीका बनाने की कैडिला की योजना अ
Last Updated 07 Feb 2010 01:08:56 PM IST
|
नयी दिल्ली। देश में ही स्वाइन फ्लू का टीका विकसित करने की कैडिला की योजना में विलंब होने की आशंका है क्योंकि सरकार इस टीके के परीक्षण की अनुमति देने में सतर्कता बरत रही है।
दवा कंपनी कैडिला ने अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ मिलकर स्वाइन फ्लू का टीका विकसित करने की योजना बनाई है।
भारत के दवा महानियंत्रक सुरिन्दर सिंह ने बताया, हमने अभी तक कैडिला को क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति नहीं दी है क्योंकि वे वायरस लाइक पार्टिकल्स (वीएलपी) जैसी नयी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अब भी प्रक्रिया का अध्ययन कर रहे हैं और इसमें कुछ और समय लगेगा जिसके बाद ही हम इस पर निर्णय करेंगे।
पिछले साल कैडिला फार्मास्युटिकल्स ने चार अन्य भारतीय कंपनियों जाइडस,कैडिला, भारत बायोटेक, पैनेसिया बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के साथ भारत में टीकों के परीक्षण की अनुमति के लिए स्वास्थ्य नियामक के पास आवेदन किया था।
कैडिला को छोड़कर शेष अन्य भारतीय कंपनियों ने अनुमति हासिल कर ली है और भारत में टीके के लिए क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। सिंह ने कहा कि विश्वभर में केवल एक ही टीका है जिसमें वीएलपी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए कंपनी को नयी प्रौद्योगिकी की विश्वसनीयता का साबित करने की जरूरत है।
Tweet |