धौनी ने लगाया चौथा शतक, भारत को 298 रनों की बढ़त
Last Updated 16 Feb 2010 03:29:37 PM IST
|
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के साथ इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने करियर का चौथा शतक पूरा किया। धौनी और कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के शानदार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने 298 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 143 ओवरों की बल्लेबाजी के दौरान छह विकेट के नुकसान पर 593 रन बनाए थे। धौनी ने 157 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। लक्ष्मण ने 233 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की सहायता से 127 रन बनाए थे।
करियर का 15वां शतक लगाने वाले लक्ष्मण और धौनी सातवें विकेट के लिए 209 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एल्वारो पीटरसन (100) और हाशिम अमला (114) के शानदार शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए थे। तीसरे दिन लक्ष्मण और नाइटवाचमैन अमित मिश्रा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया। छठे विकेट के लिए इन दोनों ने 48 रनों के की साझेदारी की।
मिश्रा 28 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी 38 गेंदों की तेज पारी के दौरान पांच चौके लगाए। खेल के दूसरा दिन सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम रहा था। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का 19वां और तेंदुलकर ने अपने करियर का 47वां शतक लगाया था। सहवाग 165 और सचिन तेंदुलकर 106 रन बनाकर आउट हुए थे।
इससे पहले, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 296 रनों के स्कोर पर समेट दिया था। भारत की ओर से जहीर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार विकेट झटके। लंबे समय बाद लय में लौटे हरभजन सिंह ने भी तीन विकेट चटकाए।
दो मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। नागपुर में खेले गए पहले मैच में उसने भारत को एक पारी और छह रनों से पराजित किया था।
Tweet |