मलेशिया कर सकता है पाक-द.अफ्रीका क्रिकेट की &
Last Updated 17 Feb 2010 08:43:23 PM IST
|
लाहौर। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला मलेशिया में खेली जा सकती है। सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ्रीका द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इंकार करने के बाद इसकी संभावना बनती दिख रही है।
सूत्रोंके मुताबिक अक्टूबर में प्रस्तावित इस श्रृंखला के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला जाना है।
इस श्रृंखला की मेजबानी की दौड़ में संयुक्त अरब अमीरात के दो प्रमुख शहर दुबई और अबूधाबी भी हैं। इस संबंध में अंतिम फैसला मार्च में किया जाना है।
पिछले वर्ष मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान में खेलने से इंकार करने वाला तीसरा देश है। इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था।
Tweet |